May 24, 2025

गिद्धौर बनझुलिया गाँव के कपिलदेव साव की ट्रेन से कटकर हुई मौत

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई (बिहार) / प्रखंड के पतसंडा पंचायत के बनझुलिया ग्राम निवासी 35 वर्षीय कपिलदेव साव का गुरुवार की सुबह जमुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई! जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय टुकन साव के बड़े पुत्र कपिलदेव साव ट्रेन में चाय बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. गुरुवार की सुबह 4:00 बजे अपने घर से ट्रेन में चाय बेचने के लिए निकले. गिद्धौर से ट्रेन मैं चाय बेचते बेचते जमुई गए. जमुई रेलवे स्टेशन पर उतरने के क्रम में उसका पैर फिसल गया जिसके बाद ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई.पोस्टमार्टम के बाद लाश को दोपहर बाद बनझुलिया स्थित आवास पर लाया गया जहां ग्रामीणों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों पत्नी दहाड़ मार मार कर रोने लगी साथ ही साथ उनकी माता और पिता भी दहाड़ मार कर रोने लगे. पूरा गांव गमगीन सा हो गया हर चेहरे पर उदासी छाई हुई थी सबकी मुंह से बस इतना ही बता रहा था कि भगवान ने यह कैसी सजा दी है

पहली पत्नी इंदु देवी से कोई भी संतान नहीं होने की वजह से कपिल देव साव ने वर्ष 2017 में ममता देवी के साथ विवाह किया था जिसके साथ शक्ति कुमार के रूप में 7 वर्ष का बच्चा भी साथ में आया था. उसके बाद एक बेटी लक्ष्मी कुमारी और एक पुत्र सत्यवीर कुमार हुआ. मृतक कपिलदेव साव अपने पीछे पिता टुकन साव 65 वर्ष, माता टुनी देवी 60 वर्ष, पहली पत्नी इंदु देवी 32 वर्ष, दूसरी पत्नी ममता देवी 28 वर्ष, बड़ा पुत्र शक्ति कुमार 7 वर्ष , बेटी लक्ष्मी कुमारी 3 वर्ष, छोटा पुत्र सत्यवीर कुमार 1 वर्ष को छोड़ कर चले गए! इस घटना से पूरे गांव भर में शोक की लहर दौड़ गई है /

About Author