मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)
गिद्धौर (बिहार) / गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में लगा है पानी टंकी जिसमें असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में जहर दे दिया था। जिसमें की स्कूल खुलने के बाद प्रधानाध्यापक संजय रजक ने रसोईया को रसोई घर का चाबी दिया और खाना बनाने के लिए कहा उसे उसके बाद रसोईया ने जब नल का पानी खोला तो उससे गंध आ रहा था।
इसके बाद तुरंत प्रधानाध्यापक को सूचित किया की इस नल से गंध रहा है । आनन-फानन में प्रधानाध्यापक ने टंकी को खुलवाया तो उसमें जहर का बदबू आ रहा था । इसके बाद उन्होंने विभाग को सूचना दी। और गिद्धौर पुलिस को भी सूचना दी इस तरह से रसोईया के सूज बुझ से कई बच्चों का जान बच गया ।आखिरकार इस तरह का घटना का अंजाम देने वाले व्यक्ति की क्या मंशा हक था।
More Stories
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें एथलेटिक्स खिलाड़ी : सुमन।