वरिष्ठ संवाददाता सुनील कुमार :- बिजनौर यूपी
बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। बिजनौर यूपी वरिष्ठ संवाददाता सुनील कुमार : नगीना लोकसभा प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिदिन बीजेपी के ओम कुमार को 151473 वोटो से हराया यहां पर समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही जिसके उम्मीदवार मनोज कुमार पूर्व जज,चुनाव आयोग के अनुसार आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर को कल 512552 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को 3610079 वोट मिले चंद्रशेखर आजाद पहली बार सांसद बने हैं वह सपा के साथ गठबंधन की कोशिश कर रहे थे लेकिन बात नहीं बनी तो वह अकेले चुनाव लड़ गए और उनकी मेहनत रंग लाई चंद्रशेखर आजाद 2015 में भीम आर्मी के गठन के बाद सुर्खियों में आए उन्होंने दलितों के लड़ाई लड़ने के लिए जाना जाता है उन्होंने अपना जीवन दलित को समर्पण कर रखा था दिन हो चाहे रात हो हमेशा उनके बीच रहते थे उनकी हर समस्या को सुलझाने का प्रयास करते थे 2020 में राजनीतिक संगठन आजाद समाज पार्टी का गठन किया नगीना में 21 परसेंट दलित मतदाता है और 50% से ज्यादा मुस्लिम वोट का बहुमत है नगीना क्षेत्र में पांच विधानसभा जिसमें तीन पर वर्तमान में सपा विधायक हैं दो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधित्व हैं उसके बावजूद भी उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाकर और यहां से जीत हासिल की यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है उनके विजय होने पर मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद पी. के राणा जी और प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह जाटव एजुकेशन हिंदी कॉलेज मुरादाबाद ने हर्ष व्यक्त किया है कि यह चंद्रशेखर आजाद की नहीं बल्कि जाटव समाज की जीत है।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।