मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 11 सितंबर । उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 1903 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 1683 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 175 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें से 04 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन से ज्यादा और 171 मरीज 11 दिन से कम समय से यहां भर्ती हुए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए 500 बैड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां 25 बैड आईसीयू में उपलब्ध हैं और इनमें से 20 कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। मैडिकल कालेज के 44 वैंटिलेटर में से 40 को कोरोना मरीजों की जरूरत के लिए रिजर्व किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 18593 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 40204 एन-95 मास्क, 125627 तीन लेयर मास्क, 99830 दस्ताने, 15720 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 61999 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 24 ए टाईप, 88 बी टाईप और 306 डी टाईप आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। 6371.22 लीटर सेनेटाईजर, 1050 वीटीएम, 60 थर्मो स्कैनर और 3622 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध हैं।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद