दीपचंद शेंडे (महाराष्ट्र रिपोर्ट)
महाराष्ट्र । कामठी शहर व ग्रामीण में आने वाले त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आज कामठी के तहसील कार्यालय के सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में झोंन क्र 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल की अध्यक्षता एवं तहसीलदार अक्षय पोयाम, सहायक पुलिस उपायुक्त रोशन पंडित व नगर परिषद उपाध्यक्ष अहफ़ाज़ अहमद अब्दुल शकूर की प्रमुख उपस्थिति में पोला, गणेश स्थापना से लेकर, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण मनाने का आवाहन डीसीपी निलोत्पल द्वारा जनता से कियाl साथ ही जुलूस व गणेश विसर्जन पर चर्चा की गई। बैठक में गणेश स्थापना को लेकर प्रशासन का सख्त निर्देश है कि, गणेश स्थापना एवं गणेश विसर्जन सार्वजनिक जगह मे शासन के गाइडलाइन के अनुसार की जाए। निलोत्पल जी ने बताया कि गणपति की मूर्ति, यह मिट्टी की होनी चाहिए । प्लास्टर ऑफ पेरिस की तथा ऐक्रेलिक की मूर्ति मान्य नहीं होगी उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, तथा संबंधित मंडल या संस्था पर उक्त कार्रवाई के आदेश निलोत्पल जी ने दिए । सार्वजनिक मूर्ति की ऊंचाई 4 फुट से ज्यादा नहीं होगी, घरगुती गणपति की मूर्ति 2 फुट से ज्यादा नहीं होगी। यह भी जानकारी नीलोत्पल जी ने दी सर्वप्रथम अतिथियों का सत्कार शांतता समिति के केंद्रीय सदस्य जयप्रकाश (बबलु) तिवारी, कामठी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष सौमित्र नंदी, सहसचिव अनवारुल हक पटेल, तेजस संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार, महिला तकरार निवारण समिति की शीतल चौधरी आदि ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।
नया कामठी थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे ने प्रस्तवना व कार्यक्रम का संचालन किया। जूना कामठी थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे ने उपस्थित गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर गणमान्य नागरिक भाजपा शहर कार्याध्यक्ष राजेश (लाला) खंडेलवाल, मराठी पत्रकार संघ कामठी अध्यक्ष नंदू कोल्हे, तेजस संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार, आर्मी न्यू रितु पवन लाथोरिया, समाजसेवी रिदम शेंडे, एम.ए find. जब्बार, नियाज़ सिंघानिया, राष्ट्रवादी पार्टी युवा नेता इरशाद शेख, हाजी अल्ताफ क़ुरैशी, भाजपा उत्तर मोर्चा के राहुल कुशवाह, येरखेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मंगला मनीष कारेमोरे, दीक्षा नगरकर, अजनी ग्राम पंचायत सरपंच सुनील मेश्राम, भाजपा तालुका प्रसिद्धि प्रमुख प्रदीप (बाल्या ) सपाटे, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सहसचिव राजकुमार गेडाम, तलत अंसारी, नरेश चौकसे, प्रमोद वर्णम, बलवंत रड़के, पत्रकार सुनील चलपे, पत्रकार सुरेश अढ़ाऊ, पत्रकार सुधीर शंभरकर, सतीश जैसवाल आदि गणमान्यों समेत कामठी पुलिस गुप्त शाखा के शाहिद , शैलेश यादव, भारती कनोजे, सिमरन शेख, भी मौजूद रहे हैं ।
More Stories
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में हेमंत पांडे जी को वरिष्ठ संयुक्त सचिव से सम्मानित।
मांग गारोडी समाज का विधान सभा मे दो दिवसीय धरणा आंदोलन पर गरजेंगे अपनी समस्यां लेकर
लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में हुआ निधन