दीपचंद शेंडे (महाराष्ट्र रिपोर्ट)
महाराष्ट्र । कामठी आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष शौकत अली बागबान के नेतृत्व में मुख्याधिकारी नगर परिषद कामठी को प्रतिवेदन सौंपा गया जिसमें डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए निवेदन किया गया और चेक धरना प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि समय रहते नगर परिषद प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो हम आंदोलन करेंगे । वैभव गजभिए के लिए दो मिनट का शांति मौन भी रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साथ ही उपस्थित जनसमूह और शहरवासियों से शौकत अली बागवान ने आह्वान किया कि शहरवासियों से भी अनुरोध है कि वह साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें आसपास में कूलर में और टायर में गड्ढे में पानी जमा न होने दें क्योंकि डेंगू का जो मच्छर है वह ऐसे ही पानी में पनपता है या मच्छर नाली में ही पलता है यह कार्यक्रम में उपस्थित शहर अध्यक्ष शौकत अली बागवान, उपाध्यक्ष नासिर शेख, सचिव शहनाज कुरैशी, सहसचिव मेघराज बंडीवार, सलाहकार राजू गुल्लेवार, संगठन महामंत्री एडवोकेट भीमाताई बोरकर, कोषाध्यक्ष अम्मार हैदरी, कार्यकारिणी अध्यक्ष अफजल शेख, प्रवीण बोंडेकर, मनोज कुमार शर्माजी, युवा अध्यक्ष आकिल रफीक, शेख खालिक, अनिल भाऊ, मोनू राईन, मोहम्मद अली, अश्विन गवाई आदि लोग मौजूद थे ।
More Stories
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में हेमंत पांडे जी को वरिष्ठ संयुक्त सचिव से सम्मानित।
मांग गारोडी समाज का विधान सभा मे दो दिवसीय धरणा आंदोलन पर गरजेंगे अपनी समस्यां लेकर
लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में हुआ निधन