नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| 10वीं कक्षा के रिजल्ट का आंतरिक कार्य 5 जून तक तैयार किया जाना है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षक कोरोना ड्यूटी कर रह हैं या फिर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10वीं कक्षा के रिजल्ट शीट जमा कराने तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है। दिल्ली के शिक्षा विभाग की एडिशनल डायरेक्टर रीता शर्मा ने सीबीएसई को पत्र लिख कर इस स्थिति के बारे में अवगत कराया है। एडिशनल डायरेक्टर ने अपने पत्र में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों, लॉकडाउन आदि के वक्त शिक्षकों की विभिन्न कामों में ड्यूटी लगी है। ऐसे में सीबीएसई से अपील है सीबीएसई 10वीं कक्षा के रिजल्ट की डेडलाइन की समीक्षा करे।
बोर्ड ने स्कूलों को परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए प्रिंसिपल और सात शिक्षकों वाली एक परिणाम समिति भी बनाने को भी कहा है। इस समिति में गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और दो भाषाओं के शिक्षक होने चाहिए। साथ पड़ोसी स्कूलों के दो शिक्षकों को समिति के बाहरी सदस्यों के रूप में चुना जाएगा।
सरकारी स्कूल के अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट समिति के लिए स्कूल के 5 शिक्षकों और दो अन्य स्कूलों से 2 शिक्षकों की टीम बनाना फिलहाल काफी कठिन है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो सके छात्रों को किस आधार पर अंक दिए जाएंगे, सीबीएसई ने इसका फार्मूला तैयार कर लिया है। सीबीएसई ने तय किया है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे।
More Stories
बरेली : स्कूलों में प्रवेश की उम्र निर्धारित, स्कूली शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया
दिल्ली के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास और करियर के लिए एक्सपर्ट्स का साथ
जेजीयू ने ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड, व्हार्टन, कोलंबिया सहित दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में विदेश में अध्ययन कार्यक्रमों की घोषणा की