चमोली,( उत्तराखंड)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में ध्वजारोहण किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता एवं आपसी सौहार्द्र बनाये रखने तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं मित्रवत व्यवहार से करने हेतु बताया गया। जिससे आमजमानस अपने समस्त कार्यों को पूरी स्वतंत्रता व निडरता के साथ कर सकें। तत्पश्चात महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री अमित सैनी द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अधिकारी/कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया। साथ ही पुलिस कर्मियों को “नशा मुक्त भारत’ की शपथ दिलाई व सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से भारत को नशामुक्त बनाने में सहयोग देने की अपील की।
आइए हम संकल्प लें कि नशा मुक्त भारत बनाकर
युवाओं को देश के विकास हेतु ऊर्जावान और उत्पादक रूप से सशक्त बनाएंगे।
आइए मिलकर भारत का एक उज्जवल और मजबूत भविष्य सुनिश्चित करें।
जनपद के समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशनों में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया व मिष्ठान वितरित किया गया।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार