संवाददाता :- गुड्डू भारती
टनकपुर / चंपावत । भारी बारिश के चलते टनकपुर चंपावत घाट एनएच 09 कई जगह हुआ बंद, प्रशासन ने सभी वाहनों को तराई क्षेत्र टनकपुर एवं चंपावत में रोका, जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क मार्ग विभिन्न स्थानों में बन्द एवं अवरुद्ध हो गए हैं 09 राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर से घाट के बीच रात्रि से ही बारिश के कारण अनेक स्थानो में मलवा आदि आने से बाधित चल रहे हैं जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग nh9 में ककराली गेट से चंपावत तक यातायात को पूर्ण रूप से बन्द/प्रतिबंधित कर दिया गया है जबतक मार्ग पूर्ण रूप से खुल नहीं जाता है एन एच द्वारा बन्द मार्ग को खोले जाने हेतु विभिन्न स्थानों में मशीनों के साथ ही मैनपावर तैनात की गई है ।
लगातार मार्ग को खोले जाने का कार्य किया जा रहा है, मार्ग बंद होने के कारण मार्ग में फसे यात्रियों के ठहरने हेतु जिला प्रशासन द्वारा टनकपुर में स्टेडियम में व चंपावत में नगर पालिका के रैनबसेरे में रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट में रहते हुए किसी भी घटना पर त्वरित रिस्पॉन्स करने के निर्देश दिए हैं जिससे कि तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकें वही बरसात के कारण हुए भूस्खलन के चलते कहीं जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना मिल रही है पेड़ों के गिरने से विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं संबंधित विभागों एवं प्रशासन की टीमों के द्वारा रास्तों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाने एवं क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को सुचारू करने का कार्य भी किया जा रहा है परंतु लगातार हो रही बरसात के चलते कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
More Stories
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शीघ्र शुरू होने जा रहा है समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का धीमहि प्रकल्प।