नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)| भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए, जोकि 21 अप्रैल के बाद इस महामारी से संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं इस दौरान 3741 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,65,30,132 हो गई है, जिसमें सक्रिय मामले 28,05,399 हैं और अबतक 2,99,266 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,55,102 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं अब तक 2,34,25,467 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 19,50,04,184 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 16,04,542 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 22 मई तक कोविड-19 के लिए 32,86,07,937 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 21,23,782 नमूनों की शनिवार को जांच की गई।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।