वाशिंगटन, 4 सितंबर (आईएएनएस)| वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.62 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 867,000 से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने दी।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शुक्रवार की सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 26,208,690 हो गई है, वहीं मौतों की संख्या बढ़कर 867,219 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 6,149,265 संक्रमण के मामलों और इसस हुई 186,785 मौतों के साथ सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं ब्राजील 4,041,638 संक्रमण और 124,614 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (3,853,406) स्थान पर है और उसके बाद रूस (1,006,923), पेरू (657,129), कोलम्बिया (633,339), दक्षिण अफ्रीका (633,015), मेक्सिको (616,894), स्पेन (488,513), अर्जेंटीना (451,198), चिली (416,501), ईरान (380,746), ब्रिटेन (342,686), फ्रांस (338,220), बांग्लादेश (319,686), सऊदी अरब (318,319), पाकिस्तान (297,014), तुर्की (274,943), इटली (272,912), जर्मनी (248,840), इराक (247,039), फिलीपींस (228,403), इंडोनेशिया (184,268), कनाडा (132,527), यूक्रेन (131,300), इजरायल (124,455), कतर (119,420), बोलिविया (117,928), इक्वाडोर (116,360) और कजाकिस्तान (106,032) हैं।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश भारत (67,376), मेक्सिको (66,329), ब्रिटेन (41,615), इटली (35,507), फ्रांस (30,712), स्पेन (29,234), पेरू (29,068), ईरान (21,926), कोलंबिया (20,618), रूस (17,479), दक्षिण अफ्रीका (14,563) और चिली (11,422) हैं।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।