इंदौर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| कोरोना से जारी लड़ाई में लोग जनसहयोग बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। इंदौर में तो देश का दूसरा और मध्य प्रदेष का सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनाया गया है। यह अत्याधुनिक कोविड सेंटर छह सौ बिस्तर की क्षमता के साथ शुरू हो रहा है और यह क्षमता बढ़ाकर छह हजार तक किए जाने की तैयारी है। इस केविड सेंटर का ट्रायल रन भी हो गया है। इंदौर में खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास आश्रम में देश का दूसरा तथा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। प्रदेश के इस सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का गुरुवार सुबह ट्रायल रन हुआ। सब कुछ ठीक-ठाक होने पर रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। यहां मरीजों के उपचार, भोजन के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी। रामायण, महाभारत जैसे सीरियल का प्रसारण 10 बड़ी एलईडी के माध्यम से होगा। सेंटर पर तैनात किए जाने वाले मेडिकल स्टाफ को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है।
सेंटर में रैपिड रिस्पोंस टीम द्वारा लाये गये एवं चिकित्सकों द्वारा अनुशंसा प्राप्त कम लक्षण, एसिम्टोमेटिक मरीज, जिनके घर में होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है या फिर ऐसे मरीज जिनकी स्वास्थ्य स्थिति का नियमित रूप से अवलोकन करने की आवश्यकता है, को यहां रखा जायेगा। इस सेंटर में मरीजों के उचित इलाज हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे। सेंटर को चार भागों में बांटा गया है। इंदौर के चार प्रमुख अस्पताल मेदांता हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल एवं राजश्री अपोलो हॉस्पिटल को सेन्टर के सुपरविजन की जवाबदारी सौंपी गई है। इन अस्पतालों का चिकित्सकीय अमला यहां पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही गंभीर स्थिति होने पर मरीजों को एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में भी रेफर किया जा सकेगा।
राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे ने बताया कि कोविड केयर सेंटर की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं जन-सहयोग द्वारा की गई हैं। सेंटर पूर्णत एयरकूल्ड रहेगा और मरीजों के लिये बेड से लेकर भोजन आदि की सभी आधारभूत सुविधाएं राधास्वामी न्यास आश्रम द्वारा प्रदान की जायेंगी। कोविड केयर सेंटर में प्रतिभा सिन्टेक्स द्वारा मरीजों के कपड़ों की व्यवस्था, अभूदय संस्था द्वारा बेड, क्रेडाई एवं यूथ क्रेडाई द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, जवेरी ग्रुप, नरेडको द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वेच्छा से योगदान दिया गया।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि यह सेंटर सर्व सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा। यहां जन-भागीदारी से करीब दो करोड़ से अधिक की लागत के दो ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए जा रहे हैं। इनकी क्षमता 850 लीटर प्रति मिनट रहेगी। सीएमएचओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा।
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 48.94 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 48.83 करोड़ से ज्यादा हुए केस