दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत में कोरोना के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। हर रोज कोरोना के मामले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, भारत में शुक्रवार को 2,263 लोगों की सबसे अधिक मौतों के साथ लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई। नये मौत के आंकड़ों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,920 हो गई है।
गुरुवार को भारत में 3,14,835 कोविड -19 नए मामलों और 2,104 मौतों की सूचना दी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 17,40,550 नमूनों का टेस्ट किया गया है। देश में अब तक कुल 27,44,45,653 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल 31,47,782 लोगों को टीका लगाया गया, इसी के साथ वैक्सीनेशन की कुल संख्या 13,54,78,420 हो गई है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।