November 16, 2024

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 14.61 करोड़

वॉशिंगटन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14.61 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 30.09 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 146,110,536 और 3,096,693 है।

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,044,974 मामलों और 571,920 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 16,610,481 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (14,308,215), फ्रांस (5,534,656), रूस (4,699,988), तुर्की (4,591,416), ब्रिटेन (4,418,710), इटली (3,949,517), स्पेन (3,468,617), जर्मनी (3,291,293), अर्जेटीना (2,845,872), कोलम्बिया (2,845,872), कोलंबिया (2,757,274), पोलैंड (2,751,632), ईरान (2,377,039) और मेक्सिको (2,326,738) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में 389,492 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (214,853), भारत (189,544), ब्रिटेन (127,670), इटली (119,021), रूस (106,108), फ्रांस (102,872), जर्मनी (81,610), स्पेन (77,591), कोलंबिया (70,886), ईरान (69,120), पोलैंड (65,222), अर्जेटीना (61,474), पेरू (59,440) और दक्षिण अफ्रीका (54,125) हैं।

About Author