दीपचंद शेंडे (नागपुर रिपोर्ट)
नागपुर , कोरोना वारयस सुरक्षा जनजागृति पथनाट्य मुहिम नागपुर जिले की रामटेक, पारशिवनी तहसिल मे पिछले छह महीनोंसे गाँव -गाँव जाकर कोरोना वैक्सीन लागवाने समाज मे जनजागृती निर्माण करने हेतु पथनाट्य कर जनता मे देशप्रेम भावना देश सेवा का प्रचार कर रही टीम का पूर्व मंत्री बावनकुले के हस्ते जंगी स्वागत सत्कार किया तथा विहिप की ओरसे प्रशस्ति पत्र दे कर कलाकारोंका मनोबल बढ़ाया,
इस मोहिम मे न्यू तोतलाड़ोह के विक्तुबाबा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजुबाबा कवरे, मुकुल वलके, जया टेकाम, तनु ईनवाते, सोरभ माडेकर देवेन्द्र टेकाम, पुजा कोडवते, अमित कवरे, प्रतिभा उईके, का शाल शरीफल दे के सत्कार किया!
प्रस्तुत कलाकारोंका समूह गाँव देहात जाकर कोरोना मरीज, डॉक्टर, की भूमिका के साथ साथ स्वयं जनता की भूमिका भी करते हैँ! विश्व हिन्दु परिषद के केंद्रीय महमंत्री श्री मा. मिलिंदजी पराडे हस्सथे भी नावाजा गया, तथा देश को इसका लाभ अवश्य होने की आशा व्यक्त की,
इस उपलक्ष पर विहिप प्रान्त संघटनमंत्री श्री मा. अरुनजी नेटके, विहिप प्रान्तमंत्री श्री मा. गौविन्दजी शेन्डे, समरस्था प्रमुख श्री मा. गणेशजी मोकासे, श्री मा. रवीजी चजन, विभाग मंत्री उदवजी चौधरी. प्रमुखता से उपस्थित थे.
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।