November 17, 2024

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 21.89 करोड़ हुए

वाशिंगटन, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 21.89 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 45.5 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.37 अरब लोगों को महामारी से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इन आंकड़ों को साझा किया है। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 218,969,254, 4,550,984 और 5,370,416,172 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 39,544,270 और 643,594 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

संक्रमण के मामले में भारत 32,857,937 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,830,495), फ्रांस (6,884,063), यूके (6,894,873), रूस (6,857,243), तुर्की (6,412,247), अर्जेंटीना (5,195,601), ईरान (5,055,512), कोलंबिया (4,913,031) हैं। , स्पेन (4,871,444), इटली (4,546,487), इंडोनेशिया (4,100,138), जर्मनी (3,970,086) और मैक्सिको (3,369,747) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 581,914 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत (439,529), मैक्सिको (260,503), पेरू (198,364), रूस (181,560), इंडोनेशिया (133,676), यूके (133,244), इटली (129,290), फ्रांस (126,327), 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले राष्ट्र हैं। कोलंबिया (125,097), अर्जेंटीना (112,195) और ईरान (108,988) में इस महामारी की वजह से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

About Author

You may have missed