वाशिंगटन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.11 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 47.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 6.04 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 231,105,748, 4,736,892 और 6,045,775,206 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों क्रमश: 42,852,711 और 687,078 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,594,803 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,327,616), यूके (7,637,308), रूस (7,269,514), फ्रांस (7,075,305), तुर्की (6,987,464), ईरान (5,508,885), अर्जेंटीना (5,248,847), कोलंबिया (4,948,513), स्पेन (4,946,601), इटली (4,653,696), इंडोनेशिया (4,204,116), जर्मनी (4,192,606) और मैक्सिको (3,608,976) हैं।
जिन देशों ने 100,000 मौत का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (593,663), भारत (446,368), मैक्सिको (274,139), पेरू (199,182), रूस (198,644), इंडोनेशिया (141,258), यूके (136,336), इटली (130,603) से मरने वालों की संख्या 100,000 से अधिक है। कोलंबिया (126,068), ईरान (118,792), फ्रांस (117,147) और अर्जेंटीना (114,828) शामिल हैं।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।