नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को जोर दिया कि कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित वैज्ञानिक और नियामक मानदंडों पर कोई समझौता नहीं किया गया है। इस समय स्वास्थ्य मंत्री के दावे की अहमियत है, क्योंकि वैक्सीन (टीका) की सुरक्षा और प्रभावकारिता दोनों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
हर्षवर्धन ने विश्व बैंक के उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “कड़े निरीक्षण के साथ, हमें यकीन है कि ट्रायल की सुरक्षा से लेकर वैक्सीन की प्रभावशीलता तक वैज्ञानिक और नियामकीय मानदंडों पर कोई समझौता नहीं किया गया है।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले कुछ हफ्तों में वैक्सीन उपलब्ध होगी और जैसे ही नियामक एजेंसी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा इसे मंजूरी दी जाएगी, टीकाकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कोविड-19 वैक्सीन के आठ उम्मीदवार नैदानिक परीक्षण (क्लिनिकल ट्रायल) के विभिन्न चरणों में हैं और निकट भविष्य में प्राधिकरण के लिए तैयार हो सकते हैं, जिसमें तीन स्वदेशी टीके भी शामिल हैं।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।