November 16, 2024

दुनिया में 7.6 करोड़ के पार हुए कोविड-19 मामले : जॉन्स हॉपकिंस

वाशिंगटन, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| दुनिया में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 7.6 करोड़ से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मामलों की इस बढ़ती संख्या के साथ-साथ मौतों की संख्या भी बढ़कर 16.8 लाख से अधिक हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के रविवार के अपडेट के मुताबिक दुनिया में मामलों की संख्या 7,61,99,167 और मरने वालों की संख्या 16,83,910 हो चुकी है।

इनमें से सबसे ज्यादा मामले और मौतें क्रमश: 1,76,31,293 और 3,16,006 अमेरिका में दर्ज हुए हैं। इसके बाद 1,00,04,599 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,45,136 लोगों की जानलेवा वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इसके बाद मामलों की संख्या में ब्राजील दुनिया में तीसरे नंबर पर और मृत्यु संख्या में दूसरे पर है। यहां 72,13,155 मामले और 1,86,356 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

दुनिया में एक लाख से अधिक मामलों वाले देशों में रूस (27,92,615), फ्रांस (25,16,957), ब्रिटेन (20,10,077), तुर्की (20,04,285), इटली (19,38,083), स्पेन (17,97,236), अर्जेंटीना (15,37,166) , कोलम्बिया (14,96,062), जर्मनी (14,94,063), मेक्सिको (13,01,546), पोलैंड (11,94,110) और ईरान (11,52,072), हैं।

ऐसे देश जहां अब तक कोरोना के कारण 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, उनमें मेक्सिको (1,17,249), इटली (68,447), यूके (67,177), फ्रांस (60,534), ईरान (53,448), रूस (49,744), स्पेन (48,926), अर्जेंटीना (41,763), कोलंबिया (40,268), पेरू (36,858), जर्मनी (25,899), पोलैंड (25,254) और दक्षिण अफ्रीका (24,539) हैं।

About Author