November 16, 2024

दुनिया में कोविड मामलों की संख्या 9.44 करोड़ हुई: जॉन्स हॉपकिंस

वॉशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)| दुनिया में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 9.44 करोड़ पर पहुंच गई है। वहीं इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 20 लाख से अधिक हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया है कि वर्तमान में दुनिया में कोविड मामलों की संख्या 9,44,17,649 और मौतों की संख्या 20,20,103 हो गई है।

दुनिया में कोरोना का सबसे बुरा प्रकोप अमेरिका झेल रहा है। वहां अब तक 2,37,27,467 मामले और 3,95,372 मौते दर्ज हो चुकी हैं। 1,05,42,841 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है और यहां 1,52,093 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील में 84,55,059 मामले सामने आए हैं, जो कि दुनिया में मामलों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहीं 2,09,296 लोगों की मौत के साथ ब्राजील मृत्यू संख्या में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

ऐसे देश जहां 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें रूस (35,07,201), ब्रिटेन (33,67,053), फ्रांस (29,31,683), तुर्की (23,80,665), इटली (23,68,733), स्पेन (22,52,164), जर्मनी (20,38,616), कोलम्बिया (18,91,034), अर्जेंटीना (17,91,979), मैक्सिको (16,09,735), पोलैंड (14,29,612), दक्षिण अफ्रीका (13,25,659), ईरान (13,24,395), यूक्रेन (11,92,114) और पेरू (10,56,023) हैं।

वहीं ऐसे देश जिनमें 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, वे मेक्सिको (1,39,022), यूके (88,747), इटली (81,800), फ्रांस (70,093), रूस (64,134), ईरान (56,717), स्पेन (53,314), कोलंबिया (48,256), जर्मनी (46,464), अर्जेंटीना (45,295), पेरू (38,654), दक्षिण अफ्रीका (36,851), पोलैंड (33,213), इंडोनेशिया (25,767), तुर्की (23,832), यूक्रेन (21,374) और बेल्जियम (20,352) हैं।

About Author