November 15, 2024

कोविड-19 कोरोना वायरस के मिले 218 नये पोजिटिव केस

– कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 6222

– कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मरीजों में 75 महिला मरीज भी शामिल

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 11 सितंबर । उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में गुरूवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 218 नये पोजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इनके जुड़ाव से अब जिला मेंं कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 6222 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के मिले नये पोजिटिव मरीजों में 75 महिला मरीज भी शामिल हैं। नये पोजिटिव केस जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दर्ज किये गये हैं।

शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मिले नये पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर-07 सोनीपत में एक, शास्त्री कालोनी सोनीपत में एक, छोटू राम चौंक सोनीपत में एक, कबीरपुर में एक, गांधी नगर सोनीपत में एक, बंदेपुर में एक, देव नगर सोनीपत में तीन, सब्जी मण्डी गोहाना में एक, एसआरएम यूनिवर्सिटी में एक, सेक्टर-12 सोनीपत में दो, शास्त्री कालोनी गन्नौर में दो, मसद मोहल्ला सोनीपत में एक, काठमण्डी सोनीपत में दो, विकास नगर सोनीपत में तीन, न्यू नंदवानी नगर में एक, सिविल अस्पताल सोनीपत में एक, चावला कालोनी सोनीपत में दो, सुजान सिंह पार्क के पास एक, फैज बाजार सोनीपत में एक, आदर्श नगर सोनीपत में दो, मोहन नगर सोनीपत में एक, सोनीपत बस स्टैण्ड के पास एक, सेक्टर-23 में दो, कोट मोहल्ला में एक, जीवन नगर सोनीपत में एक, भगवान नगर गन्नौर में दो, जनता स्कूल गन्नौर में एक, गन्नौर में लडक़ों के स्कूल के पास एक, जैन गली गन्नौर में दो, राम नगर गन्नौर में एक, सुनील फौजी ढाबा गन्नौर में दो, देवी नगर में एक, गोहाना में एक, सेक्टर-07 गोहाना में एक, उत्तम नगर गोहाना में एक, ओल्ड अनाज मण्डी गोहाना में एक, मैन बाजार गोहाना में एक, बरोदा रोड़ गोहाना पर पांच, मुगलपुरा गोहाना में छ:, लक्ष्मी नगर गोहाना में एक, सेक्टर-14 सोनीपत में दो, वार्ड नंबर-27 सोनीपत में एक, सेक्टर-15 सोनीपत में 11, छोटी मण्डी गन्नौर में एक, विष्णु नगर गोहाना में एक, जिला कारागार में दो, ओमैक्स सिटी सोनीपत में चार, रवि इंप्र काम्लैक्स सोनीपत में दो, सरस्वती विहार सोनीपत में एक, न्यू तारा नगर सोनीपत में एक, हैम नगर सोनीपत में एक, वेस्ट राम नगर सोनीपत में पांच, पटेल नगर में पांच, सिक्का कालोनी में एक, अनिल विहार में एक, अपैक्सग्रीन सोनीपत में तीन, भीम नगर सोनीपत में एक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोनीपत में एक, चार मरला सोनीपत में दो, मलिक कालोनी सोनीपत में एक, मिशन चौंक सोनीपत में एक, अशोक विहार सोनीपत में एक, गांधी चौंक सोनीपत में दो, शिव नगर में एक, लघु सचिवालय सोनीपत में एक, शास्त्री कालोनी सोनीपत में एक, कक्रोई रोड़ सोनीपत पर तीन, गांधी नगर गन्नौर में एक तथा अर्बन पंजाब गन्नौर में एक नया कोराना पोजिटिव मरीज मिला है।

ग्रामीण क्षेत्र के तहत जाहरी में एक, सीएचसी खरखौदा में दो, मलिकपुर में एक, चिढाना में एक, पार्कर रेजिडेंस कुण्डली में एक, असावरपुर में एक, रेवली में एक, सेवली में दो, बढखालसा में दो, कुण्डली में पांच, कुराड़ में एक, जठेड़ी में पांच, खेवड़ा स्थित सीआपीएफ कैंप में चार, किंगसबरी कुण्डली में एक, अकबरपुर बारोटा में एक, पुगथला में दो, गढी केसरी में एक, बडोता में एक, महरा में एक, पिनाना में एक, पीजीआई खानपुर में एक, गढ़ी उजालेखां में एक, राणा खेड़ी में एक, नूरन खेड़ा में एक, रोहणा में एक, खटकड़ में आठ, फाजिलपुर में एक, मुरथल में तीन, जैनपुर में एक, कुमासपुर में दो, दीपालपुर में दो, भिगान में दो, राई स्पोर्टस स्कूल में एक, बैंयापुर में एक, धतूरी में एक, चौहान जोशी में एक, खुर्मपुर में एक, खेवड़ा में एक, रसोई ढाबा रसोई में तीन, बींसवामील में पांच, केएफसी राई में दो, टीडीआई रोई में एक, बढमलिक में एक, बड़ी में दो, उदेसीपुर में एक, मुण्डलाना में एक तथा खाण्डा में एक नए कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टिï हुई है। इनके अलावा अन्य क्षेत्रों में 15 नए कोरोना पोजिटिव मरीज मिले है।

About Author