November 15, 2024

डावोस में जनवरी में होने वाला वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम स्थगित

जेनेवा, 27 अगस्त (आईएएनएस)| हर साल जनवरी महीने में जेनेवा के डावोस में होने वाला वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम का सम्मेलन अगले नहीं होगा। इसे फिलहाल गर्मी के महीनों के लिए टाल दिया गया है। यह एक कठिन फैसला था। खास कर ऐसे समय में जब कोविड महामारी के चलते दुनिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस फोरम में इससे निपटने के उपायों पर विचार हो सकता था। लेकिन ये फोरम अभी आयोजित कराना सुरक्षित नहीं होगा, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने फोरम के मैनेजिंग डायरेक्टर एड्रियन मोंक के हवाले से कहा।

हालांकि वीडियो कांफेंसिंग के जरिए दुनिया के बड़े नेता ‘डावोस डायलॉग’ में 25 जनवरी से हिस्सा लेंगे।

लेकिन गर्मी के महीने में डावोस में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम का सम्मेलन आयोजित करने पर बाद में फैसला लिया जायगा, जब स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल और शर्ते लागू की जा सकें गी।

About Author