देहरादून, (उत्तराखंड)। विधानसभा भवन, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और उनके कैंप पर संघ के साथ विमर्श किया गया। संघ के अनुसार चयनित खिलाड़ियों का पहला कैंप 26 अक्टूबर से शुरू होगा और भविष्य में ऐसे कैंप और भी लगाए जाएंगे। बैठक में खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट कोच मुहैया करवाने पर भी सर्वसम्मति बनी और तय किया गया कि कोच चाहे देश के भीतर के हों या विदेश से हों, उनको खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आज की बैठक में यह भी तय किया कि राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश के सभी जनपदों में ‘टॉर्च रैली’ निकाली जाएगी और ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ियों-लोगों को इस से जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए हर स्तर पर उत्तरांचल ओलंपिक संघ को सहयोग दिया जा रहा है और हम सभी के साझा प्रयास यही हैं कि बेहतरीन खिलाड़ी प्रदेश में तैयार किए जाएंगे। हम उत्तराखण्ड को खेलों में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं और हम प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु संकल्पित हैं। बैठक में सचिव खेल अमित सिन्हा, सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास चन्द्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्य, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी, सीईओ चेतन गुरुंग, महासचिव डी के सिंह, कोषाध्यक्ष महेश जोशी, सदस्य प्रमोद चौधरी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
खैर के पेड़ काटकर नाव द्वारा ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाही
पांच दिवसीय डी डी आर एस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत
सक्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक और सक्षम के प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बैठक हुई संपन्न।