संवाददाता :- सुनील कुमार
देहरादून, (उत्तराखंड)। सक्षम प्रांत उत्तराखंड की एक विशेष बैठक का आयोजन 4 मई शाम 5:00 बजे तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष ललित पंत द्वारा की गई।
संगठन सुक्तम के उच्चारण के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ।
पूर्व से सक्षम के अखिल भारतीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर भाई साहब के निर्देशन में नियोजित धीमहि प्रकल्प के शुभारंभ करने हेतु चर्चा की गई ।
इस दौरान शुभारंभ की तिथि जून माह हेतु तय की गई,जिसमें सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव की उपस्थिति प्रस्तावित है। ऐसे में प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने बताया कि धीमहि प्रकल्प का शुभारंभ राजधानी में मानसिक दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मानसिक दिव्यांग बंधु जनो की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन इस प्रकल्प के द्वारा किया जाएगा तथा मानसिक दिव्यांग जनों के माता-पिता को भी इस प्रकल्प का विशेष लाभ मिलेगा।
बैठक में पहुंचे उत्तराखंड प्रांत सक्षम के संरक्षक डॉ ललित मोहन उप्रेती जी ने धीमहि प्रकल्प के शुभारंभ हेतु तैयारी पर चर्चा की।
इसके अतिरिक्त बैठक में पहुंचे उत्तराखंड दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री अमित डोभाल जी ने भी सक्षम द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में उठाये जा रहे इस कदम को महत्वपूर्ण बताया। इस बीच उन्होंने प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी से सक्षम एवं राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की एक संयुक्त बैठक हेतु भी निवेदन किया इस संबंध में आगामी 11 मई को एक बैठक प्रस्तावित की गई जिसमें सक्षम की प्रांत कार्यकारिणी तथा राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सम्मिलित रहेंगे।
अंत में बैठक का संचालन कर रहे प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा द्वारा कल्याण मंत्र का उच्चारण करते हुए बैठक का समापन किया गया।
बैठक में अतिथि श्री अमित डोभाल सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड, प्रांत संरक्षक एवं प्राणदा प्रकोष्ठ प्रांत प्रमुख डॉ ललित मोहन उप्रेती जी,प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत, प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती निरुपमा रावत, प्रांत सह प्रमुख सविता प्रकोष्ठ श्रीमती कृष्णा भंडारी जी, श्री राजेश कुमार (स्वयं अस्थि बाधित), महिला प्रमुख जिला देहरादून श्रीमती ममता रावत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
चैन स्नैचिंग के आरोपियों को हल्द्वानी पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
लालकुआं पुलिस ने एक शराब तश्कर को 101 पाउच कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
वनभूलपुरा क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान- 17 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही, 7 मकान मालिकों पर 10-10 हज़ार का चालान