April 13, 2025

सक्षम उत्तराखंड प्रांत सह सचिव भुवन गुणवंत ने झटके दो पदक

सक्षम प्रांत उत्तराखंड अध्यक्ष ने सभी विजयी प्रतिभागियों को दी बधाई।

संवाददाता :- सुनील कुमार

देहरादून,(उत्तराखंड)। सक्षम प्रांत उत्तराखंड के सहसचिव एवं राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने 100% दिव्यांग होते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए दो पदक अपने नाम किये। उत्तराखंड सरकार द्वारा दिनांक 20 व 21 फरवरी 2023 को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस खेल महाकुंभ में पूरे प्रांत से लगभग 250 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपना प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में श्री गुणवंत जी ने एथलीट प्रतियोगिता के चक्का फेंक में प्रथम और गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्रमशः गोल्ड और सिल्वर में कब्जा कर सक्षम उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि पूरे प्रांत में अपना नाम रोशन कर दिया। बताते चलें कि श्री गुणवंत जी 2010 की एक सड़क दुर्घटना में अपने दोनों पैर गवा चुके थे, लेकिन अपने जज्बे और साहस के बलबूते पर वे केवल राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिभाग कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वे एथलीट के साथ-साथ राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग एवं राष्ट्रीय व्हीलचेयर बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं ।

गुणवंत जी वर्तमान में सक्षम प्रांत उत्तराखंड में प्रांत सह सचिव का दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं। सक्षम उत्तराखंड द्वारा संपूर्ण प्रांत में जितने भी आयोजन एवं शिविर लगाए जाते हैं उनमें भी उनका सहयोग काफी प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय रहता है। वे लगातार दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयत्नशील रहते हैं तथा दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रहें हैं, जिससे कि उनको समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।उनके इसी जज्बे और सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि उन्होंने इस खेल महाकुंभ में भी सोने और चांदी में पुनः एक बार अपना कब्जा बरकरार रखा। उनकी इस उपलब्धि के लिए सक्षम उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करते हैं। भुवन चंद्र गुणवंत जी सहित सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए मैं समस्त प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ियों , जो इस प्रतियोगिता में विजयी नही हो पाये हैं उनको भी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

About Author