April 6, 2025

वरिष्ठ युवा नेता ललित आर्य ने चोरगलिया की समस्या पर परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता :- सुनील कुमार

देहरादून, (उत्तराखंड)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता युवा नेता ललित आर्य ने चोरगलिया की समस्या पर परिवहन मंत्री को दिया ज्ञापन चोरगलियां में परिवहन बस स्टाप व बुर्जगजनों के लिये बस ना रुकने की समस्या पर आज परिवहन मंत्री चन्दन राम दास जी ज्ञापन सौंपा तथा तत्काल कार्यवाही को निर्देशित करवाया विगत कई वर्षों से समाजसेवी ललित आर्य लोगों के लिए हमेशा जनता के बीच लोकप्रियता रहे उनके निस्वार्थ भाव कार्यों को देख कर बाकी भी नेता उनको अपना आइडियल मानते हैं।

About Author