संवाददाता :- सुनील कुमार
देहरादून,(उत्तराखंड)। संत शिरोमणि सूरदास जी की जयंती में हो रहे हैं उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रम, 25 अप्रैल से एक सप्ताह तक सभी जिलों में सक्षम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आह्वान। 28 अप्रैल को देहरादून जिले में सन्त शिरोमणि सूरदास की जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम। सक्षम उत्तराखंड प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय ललित पंत द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण एवं जिला सचिव चन्द्र मोहन सिंह द्वारा संगठना सूक्तम के उच्चारण से सन्त शिरोमणि सूरदास जी की जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बिरेंद्र मुण्डेपी ने की। प्रान्त सह सचिव अनन्त प्रकाश मेहरा ने सूरदास का जीवन परिचय तथा उनके द्वारा कृष्ण पर रचित रचना का वर्णन किया और मैया मोरी मै नहीं माखन खायो. गाया गया। इसके पश्चात महिला प्रमुख ममता रावत ने सूरदास के दोहे को सामूहिक रूप से गाये। महानगर कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह नेगी ने भी महाकवि सूरदास के कार्यो का वर्णन किया। नवनियुक्त जिला संयोजक विकास नगर दरबान सिंह नेगी ने सूरदास के विषय में अपने विचार व्यक्त किए एवं कृष्ण भक्ति का गीत गया। महानगर अध्यक्ष भगवान सिंह केड़ा की सूरदास की जीवन की कुछ घटनाओं का वर्णन किया। जिला सचिव चंद्र सिंह सचिव द्वारा सूरदास जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। प्रीतम गुप्ता प्रांतीय संरक्षक ने सब को सूरदास जयंती की बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। ललित पंत प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा सूरदास को सक्षम का ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। सेवा कार्यों का संकल्प लेने पर विचार व्यक्त किया गया। सक्षम को दिव्यांगों के रोजगार पर कार्य करने पर भी विचार व्यक्त किया गया। अंत में देहरादून जिला अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी ने सब का धन्यवाद करते हुए सूरदास के जीवन प्रेरणा लेने और सेवा कार्य में लगातार अपनी भागीदारी देने की बात कही। इस अवसर पर सक्षम कार्यकर्ताओं ने व्यवहारिक सेवा करने का भी संकल्प लिया।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना