नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| बाहरी दिल्ली के डीएसआईडीसी नरेला में गुरुवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पुलिस ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। आग की लपटों को बुझाने के लिए कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से निकलने वाले काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है। इस फैक्ट्री में पीवीसी तलवों का निर्माण किया जाता है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन विभाग को सुबह 10.57 बजे फोन पर आग की सूचना मिली। हमारी टीम तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।