मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
गोहाना (सोनीपत), 18 अगस्त / हरियाणा शारीरिक संघर्ष समिति के रजिस्ट्रेशन नंबर 2115 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी सोनीपत के तहत 1983 पीटीआई अध्यापकों की नाजायज छटनी के विरोध में मिनी सचिवालय गोहाना सोनीपत पर अनिश्चितकालीन धरने का 65 वा दिन है धरने की अध्यक्षता श्री नवीन मलिक ने की तथा संचालन श्री साहब सिंह द्वारा किया गया। आज हमारे क्रमिक धरने पर 1 श्री बलराज 2 श्री राकेश 3 श्रीमती समिता 4 श्रीमती सुदेश जी धरने पर बैठें।
धरने पर अनशन कर्मियों को बैठाने के उपरांत शारीरिक शिक्षक इकट्ठे होकर हल्का बरोदा में जन समर्थन के लिए निकल पड़े। इसी कड़ी में सबसे पहले पूठी गांव का दौरा किया और गांव के आदमियों से अपने समर्थन में सहयोग मांगा। इस दौरान पुठी गांव में लगभग 200 की संख्या रहीं। जहां पर नवीन मलिक जिला प्रधान शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति, सीलाक राम मलिक उपाध्यक्ष सर्व कर्मचारी संघ, श्रद्धा नंद सोलंकी अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, सोनू शर्मा गायक व प्रसिद्ध समाजसेवी, बबिता मलिक सचिव ने संबोधित किया।
श्री नवीन मलिक ने संबोधित करते हुए पी टी आई की पीड़ा को जनमानस के सामने रखा। और सहयोग की अपील की। ग्राम पंचायत पु्ठी के कुलदीप धनखड़ ने समर्थन देते हुए हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया ओर बताया कि जब भी जरुरत पड़ी पी टी आई के साथ जेल भरने में भी साथ रहेगें। उसके बाद शारीरिक शिक्षक गांव मोई हुड्डा में पहुंचे जहां पर सभी ग्रामीण लगभग 500 जनमानस चौपाल में इकट्ठा हुए। इस दौरान गांव सरपंच ने संबोधित करते हुए पी टी आई के मामले में सरकार को सलाह दी कि जितना जल्दी हो सके समाधान निकाले वरना आने वाले बरोदा चुनाव में किसी भी पार्टी प्रत्याशी को गांव के भी नही घुसने दिया जाएगा। इस दौरान श्रद्धा नंद सोलंकी उपाध्यक्ष किसान यूनियन, सिलाक राम मलिक उपाध्यक्ष सर्व कर्मचारी संघ, सोनू शर्मा प्रसिद्ध गायक व समाज सेवी, अनिल भूरा, दीपक, राहुल, साहब सिंह, जितेंद्र, रविन्द्र, बबिता, मोनिका, नीलम, संगीता के साथ साथ जिला सोनीपत के सभी शारीरिक शिक्षक जो कि 150 है उपस्थित रहे।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद