संवाददाता :- सुनील कुमार
फर्रुखाबाद,(उत्तर प्रदेश)। कानपुर फर्रुखाबाद पैसेंजर 04133 में 20 हज़ार की आतिशबाजी जप्त दिनांक 04.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा आगामी दीवाली त्योहार के मध्यनज़र बनाई गई स्पेशल संरक्षा टीम में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार साथ स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ पर गाड़ी सं.-05343 में करीब 23:00 बजे फतेहगढ़ में चेकिंग करने पर गाड़ी के कोच सं.-073713 में सुरेश पुत्र स्व.रामचन्द्र उम्र-62 वर्ष निवासी- दुर्गा कॉलोनी थाना-कोतवाली फतेहगढ़ जिला-फर्रुखाबाद को एक बैग में भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे (ज्वलनशील पदार्थ) भारी मात्रा में लेकर यात्रा करते पाये जाने पर बाद मौके की कार्यवाही पटाखों को जप्त कर सुरेश उपरोक्त को कब्ज़ा रेसुब लेकर रेसुब पोस्ट फर्रुखाबाद में अभियुक्त के विरुध्द धारा 164 R.A. S/V सुरेश दिनांक-05.011.2023 पंजीकृत किया गया। मामले की जाँच IPF/FBD के आदेशानुसार उप निरीक्षक प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी फतेहगढ़ द्वारा की जाएगी।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।