May 24, 2025

भोजपुरी के सुपर स्टार शंकर तरंग जी का लोक गीत एल्बम की गई शूटिंग ।

मेदिनीनगर : मंगलवार को भोजपुरी के सुपर स्टार शंकर तरंग जी के एल्बम की शूटिंग अरुण आचार्य जी की प्रोडक्शन में की गई । एल्बम के निर्देशक मृत्युंजय मौर्या ,अभिनेत्री रितिका यादव, कैमरामैन प्रवीण तिवारी सहायक अमन सिंह सहायक कलाकार में डीजे धर्मेंद्र, लक्ष्मण सिंह, रंजीत, छोटे राजा, पप्पू , विक्रम इत्यादि कलाकार एल्बम में शामिल है। गाना का बोल जवानी तोहर हावड़ा के पुल बा। शूटिंग स्थल पर बॉलीवुड एडिटिंग लैब के मनीष कुमार मौके पर उपस्थित थे।

About Author