मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 9 जुलाई,हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले नौकरी से हटाए गए 1983 पीटीआई का जिला सोनीपत में क्रमिक अनशन आज 26वे दिन भी जारी रहा। आज चार शारीरिक शिक्षकों के साथ चार साथी हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से क्रमिक अनशन पर बैठे। पीटीआई के आंदोलन को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, सर्व कर्मचारी संघ, सीटू, हरियाणा रोडवेज एसोसिएशन, हरियाणा किसान यूनियन मिड डे मील, आशा वर्कर एसोसिएशन आदि संगठनों ने समर्थन दिया। सरकार ने प्रदेश में 1983 शिक्षकों की सेवा समाप्त की हैं इनमें से जिले के लगभग 155 पीटीआई हैं जिनका चयन वर्ष 2010 में हुआ था धरने व अनशन पर बैठे शिक्षकों ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि 1983 पीटीआई में से 36 की तो मृत्यु हो चुकी है और इनके परिवार सरकार से मिल रही सहायता राशि पर निर्भर हैं धरने पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि 70% पीटीआई 45 से 50 साल की उम्र पार कर चुके हैं इसी के साथ साथ शिक्षकों ने कहा कि दोष भर्ती करने वाले भर्ती बोर्ड का है और सजा निर्दोष पीटीआई को दी जा रही है आज धरने के दौरान सूरजभान शिक्षाविद, कामरेड अमरजीत सिंह, कामरेड ओमप्रकाश, हवा सिंह, सुरेश किसान सभा, सुनीता रानी सीटू, सुदेश मिड डे मील, शीलाक राम मलिक सर्व कर्मचारी संघ, दिनेश छिकारा हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, मास्टर नफे सिंह मलिक, हरियाणा रोडवेज से रामकरण, जयदेव राजवंश व राजेश, आर के नागर पर्व प्रधान हुडा, राजेन्द्र राठी अध्यक्ष सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने आकर के धरने को समर्थन दिया।
More Stories
सोनीपत की मंडियों व खरीद केंद्रों में की जा चुकी है 03 लाख 99 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
टास्क पुरा करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाईन पैसे ठगने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
हमारे जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे : पंडित मोहन लाल बड़ौली