गदरपुर, उधम सिंह नगर । सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन नैनीताल/ऊधम सिंह नगर की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक गदरपुर समिति में संपन्न हुई,बैठक में कुछ कर्मचारियों द्वारा लिखित में अपनी समस्याये दी गई जिनमें श्रीमती रेखा राठी द्वारा उनके समायोजन निरस्त करने पर समायोजन को पुनः बहाल करने की मांग की गई जिस पर संगठन के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने आश्वासन दिया कि वह विभागीय अधिकारियों से प्रशासक कार्यकाल में हुए कर्मचारियों के समायोजन के विषय में वार्ता कर अनुरोध करेंगे कि जिन कर्मचारियों का समायोजन प्रशासक कार्यकाल में किया गया है या तो सभी का समायोजन निरस्त किया जाए या फिर कर्मचारी रेखा राठी के निरस्त किए गए समायोजन को बहाल किया जाए। नंदपुर खेमपुर समिति के कर्मचारी नक्शे अली ने समिति में स्टाफ की कमी होने के कारण समिति कार्यों को करने में हो रही परेशानी के समाधान के लिए कर्मचारी की पूर्ति हेतु प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा फौजी मटकोटा समिति से बाबू सिंह व विनोद ने उनको दो माह से रुके हुए वेतन दिलाने की मांग की। बैठक में पंकज अरोरा के पिछले कार्यकाल व मीडिया के अच्छे अनुभव को देखते हुए एक बार पुनः सर्व सम्मति से मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।।बैठक का तीसरा बिंदु 2021-22 से गेहूं व धान खरीद का लाखो रुपए समिति का कमीशन UCF पर देय है परन्तु विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है सभी कर्मचारियों ने विभाग से समिति का कमीशन दिलाने की मांग की,चौथा बिंदु था कि जो कर्मचारी सेवानिर्वत हो जाते है विभाग उनके फंड का भुगतान समय से नहीं करता है बल्कि जांच के नाम पर उल्टा कर्मचारी का उत्पीड़न किया जाता है,विभाग कर्मचारी के सेवानिर्वत होने से 3 माह पूर्व कर्मचारी के कार्यकाल की जांच पूर्ण कर लिया करे और कर्मचारी के रिटायर मेंट के 1 सप्ताह के भीतर कर्मचारी के समस्त फंडों का भुगतान कर दिया जाए,इसके बाद यह भी तय किया गया कि जो समिति अपनी इच्छा से गेहूं व धान के सेंटर लगाना चाहती है उन समितियों को सेंटर आवंटित किए जाए। समितियों में कैडर सचिव को एक समिति से अधिक समिति ना दी जाए यदि आवश्यकता पड़े तो समिति के वरिष्ठ कर्मचारियों को प्रभारी सचिव में नियुक्त किया जाए। जो समिति इन बैलेंस की स्थिति या घाटे की स्थिति में है उनका केडर फंड ना लिया जाए। कर्मचारियों की क्लोजिंग नगदीकरण व प्रोत्साहन को बहाल किया जाए। अध्यक्ष प्रकाश जोशी व सचिव शुभम त्यागी ने कहा कि विभाग को संगठन की समस्त मांगों का समाधान करने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया जाएगा यदि विभाग ने इसके बाद भी संगठन की मांगों को अनदेखा किया और विभागीय अधिकारियों द्वारा बार बार जांच के नाम पर बेवजह कर्मचारियों का उत्पीड़न करना बंद नहीं किया गया तो जल्द ही हड़ताल व ताला बंदी की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष राजवीर सिंह,रमन चौधरी,हरीश जोशी,रमेश जोशी,पंकज अरोरा,शुभम चौधरी, दलजीत सिंह,सचिन कुमार,सुरेन्द्र पाल,सतीश जोशी, ऋषभ शर्मा,तस्वीर हुसैन,चेतन बामेटा,लोकेश भट्ट,रेखा राठी आदि कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार