उत्तर प्रदेश , गाजियाबाद । गाजियाबाद में आयोजित ऑनलाइन “प्रथम राष्ट्रीय ई – कुमिते आशिहारा कराटे- डू प्रतियोगिता” में गाजियाबाद के 12 खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण पदक व 5 रजत पदक के साथ कुल 12 पदक हासिल कर जनपद के साथ समस्त राज्य का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक जीतने वालों में नैतिक प्रधान, अरविंद कुमार, गौरव बिष्ट,शुभ नागर,प्रिंस चौहान,देव कुमार,मोहित कुमार व रजत पदक जीतने वालों में शगुन नागर, भावना गुप्ता, चिराग चौहान, मानवी सिंह व मोनिका सामिल हैं। उत्तर प्रदेश आशिहारा कराटे फेडरेशन के चीफ स्टेट इंचार्ज व प्रतियोगिता आयोजनकर्ता तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय ई कुमिते कराटे डू प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश आशीहारा कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में 14,15,अगस्त को किया गया था जिसमें खिलाड़ियों को 30 सेकेंड की फाईटिंग वीडियो निर्णायक कमेटी के पास भेजना था ।
उक्त प्रतियोगिता में 78 पदक के साथ आसाम टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं 23 पदक के साथ उत्तर प्रदेश दुसरे नंबर पर व 22 पदक के साथ बिहार टीम तीसरे नंबर पर रही। निर्णायक कमेटी में तकनीकी निदेशक सुरेंद्र प्रकाश शर्मा, पंजाब से शिहान पंकज कुमार साहनी, हरिद्वार से सेनसेई अमित कुमार चौधरी, असम से सुशांता दास ने खिलाड़ियों का विडियो देखकर निर्णय किया । व इन सभी का भरपूर योगदान रहा प्रतियोगिता को सफल बनाने में।
प्रतियोगिता में उतर प्रदेश के साथ आसाम, बिहार, पंजाब, वेस्ट बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,उत्तराखंड, कर्नाटका, तेलंगाना, राज्य के 190 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जितने वाले खिलाड़ी को पदक, प्रमाणपत्र व टी शर्ट कोरियर के द्वारा उनके आवास स्थान पर भेजवाकर समानित किया गया।
साथ ही कोच के रूप में अमित चौधरी, कशीतिंद्र शास्त्री, विधान बी बिस्वास, अनिल उरांग, बिमोल तांती, तुलसी लोहार, कृष्णा भा. दर्जी, रवि शंकर दुबे, सुशील कुमार, अनिल साहनी, राकेश रंजन, अशोक पॉल, अंकित मौर्या, आकाश मौर्या, तनिष्का दत्ता, राकेश सर, मनीष सिंह, आनंद कुमार गुप्ता, मनीष कुमार वर्मा, चंदन भार्गव, कौशिक जी आदि ने भाग लिया व प्रतियोगिता को अपने सम्पूर्ण सहयोग से सफल बनाया।
इंडिया चीफ शिहान पंकज कुमार साहनी और इंडिया फेडरेशन के तकनीकी निदेशक सुरेंद्र प्रकाश शर्मा ने कोरोना काल में भी इतना बड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया व खूब प्रशंसा किया।
More Stories
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना
बरेली बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया।