November 17, 2024

डीजीपी ने ली समीक्षा बैठक लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने का दिया निर्देश।

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने सर्किट हाउस काठगोदाम में आईजी कुमाऊँ, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान, एसपी सिटी, एसपी क्राइम और सभी सर्किलों के सीओ के साथ अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की, वही बैठक में लालकुआं सीओ के मुंशी द्वारा लापरवाही बरते जाने पर मुंशी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, प्रदेश में सभी लंबित मामलों को वर्कआउट किया जा रहा है। स्मैक की तस्करी पर भी पुलिस ने काफी हद तक अंकुश लगा दिया है। अपराधी सलाखों के पीछे हैं, वांछित अपराधियों की धरपकड़ भी तेजी से की जा रही है, इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने बताया की प्रदेश को भय मुक्त बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

About Author

You may have missed