संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर हल्द्वानी में आज एक बड़ी बैठक की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश और यात्रा के संयोजक प्रकाश जोशी मौजूद रहे। इस बैठक में नैनीताल जिले के सभी मंडल और बूथ अध्यक्ष भी शामिल हुए, हाथ से हाथ जोड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक में समीक्षा की गई, यात्रा को सफल बनाने के लिए मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई, यात्रा के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट को लेकर गांव-गांव घर-घर जाएंगे साथ ही राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे के पत्र को लेकर भी जनसंपर्क किया जाएगा। यशपाल आर्य ने कहा कि महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर भी चौपाल लगाकर जन जागरूकता की जाएगी।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना