November 15, 2024

हल्द्वानी : भर्ती घोटाले और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेसी आक्रोशित

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ ही लाठीचार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में फेल साबित रही है और जब पारदर्शिता से नौकरी मांगने के लिए युवा शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे थे तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया गया।

सरकार की निरंकुशता के खिलाफ जब युवा एकजुट हुए तो फिर से उन पर बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया आज युवाओं का इस सरकार से भरोसा उठ गया है। वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब सरकार की भर्ती परीक्षा पर युवाओं को विश्वास नहीं रह गया है यह सरकार भर्ती घोटाले बाजों को संरक्षण देने का काम कर रही है।

About Author