संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। हल्द्वानी होली पर्व पर हीरानगर मुखानी रोड में हुए अत्यंत दुःखद और दर्दनाक़ हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आज तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे तेज़ रफ़्तार टाटा सफारी ने स्कूटी पर आ रही हर्षिता वर्मा और लावण्या जोशी को टक्कर मार कर कुचल दिया, इस दुर्घटना में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शी हर्षिता को नज़दीकी हॉस्पिटल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया, वही हर्षिता की सहेली लावण्या का अत्यंत नाजुक हालत में निजी अस्पताल में इलाज शुरू किया गया, पुलिस टीम के साथ पहुंचे कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने मामले की छानबीन करते हुए कार चालक को हिरासत में लिया। गत बुधवार को होली के दिन दोपहर लगभग 1 बजे हर्षिता वर्मा घर में खाना खाने के बाद अपनी फ्रेंड लावण्या को उसके घर छोड़ने दुपहिया वाहन से जा रही थी। टू-व्हीलर सवार दोनों लड़कियां जैसे ही हीरा नगर केवीएम स्कूल के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टाटा सफारी के चालक ने और ज्यादा तूफानी रफ्तार के साथ कार को भगाते हुए वह मौके से फरार हो गया। दर्दनाक़ हादसे के बाद पुलिस ने पहले कार को कब्जे में लिया उसके बाद एक युवक को कार चालक के रूप में हिरासत में लिया। सड़क हादसे के बाद लोगों में उक्त घटना को लेकर गहरा असंतोष देखा गया आक्रोशित लोगों ने कोतवाली पहुंचकर नाराजगी भी जाहिर की थी। इधर गंभीर रूप से घायल लावण्या जोशी का नगर के निजी चिकित्सालय में उपचार किया गया, देर रात उसके पेट का ऑपरेशन भी किया गया, आज उसे नगर के एचटीएच चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है जहां उसकी हालत अब भी खतरे के भीतर ही बताई जा रही है। क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने लावण्या के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। विदित रहे कि मृतका हर्षिता वर्मा किसी मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत थीं। वो हल्द्वानी के जाने-माने व्यवसायी की बेटी थी. हादसे में घायल हर्षिता की सहेली लवी जोशी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि आरोपी चालक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी सफारी चालक से पूछताछ की जा रही है कार चालक मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है. जिसका नाम किरन जोशी है. आरोपी किरन जोशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना