संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) / हल्द्वानी में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति शुरू होने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी कल कार्यसमिति के दूसरे दिन प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक सहित 300 लोग शामिल होंगे, कार्यसमिति में कई राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमे प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया जाएगा, कार्यसमिति में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी साथ ही नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी, प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिले और मंडलों की कार्यसमिति आयोजित की जाएंगी, मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अगले 15 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें गांव गांव जाकर हर परिवार को मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी, इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार