संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। हल्द्वानी के राजेन्द्र नगर वार्ड 12 में व्याप्त पेजल संकट के विरोध सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस नेता हेमन्त साहू की अगवाई में स्थानी महिलाओं पुरुषों ने खाली डिब्बों बर्तनों के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुये जल संस्थान के खिलाफ जमकर हल्ला करते हुये पेजल व्यवस्था तत्काल ठीक नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर हेमन्त साहू ने कहा कि जनता पानी की बूंद बूंद के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है मोहल्ले में दो दो टुयबेल होने के बावजूद नहाना धोना तो दूर की बात है पीने के पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है।
वहीं साहू ने अधिशासी अभियंता से वार्ता कर तत्काल पेजल व्यवस्था ठीक करने को कहाँ अधिशासी तत्काल मौकामुवना के आदेश जेई को दियेप्रदर्शन करने वालों में शीला श्रीवास्तव प्रीति आर्या सरस्वती देबी सोनी बाल्मीकि मोहनी गुप्ता पार्वती आर्या पनीराम कृष्ण कुमार गोलू कुमार आदि थे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना