November 17, 2024

किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। हल्द्वानी मंगलवार को निगम प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण अभियान चलाया, कालू सिद्ध बाबा के मंदिर के ठीक सामने से शुरू हुआ अभियान सदर बाजार से होता हुआ मीरा मार्ग तक पहुंचा, इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दुकानों के सामने सड़क पर मेज आदि रख कर सजाई गईं दुकानों का सामान जब्त किया और कड़ी चेतावनी देकर दोबारा दुकानें न लगाने की चेतावनी दी, वहीं अवैध तरीके से बनाई गई एक दुकान को ध्वस्त भी कराया। इस दौरान अचानक हुई कार्रवाई को देखते हुए बाकी दुकानदारों ने सड़क पर सजाई दुकानों को तुरंत समेट लिया मगर अभी प्रशासन की टीम एक छोर पर ही पहुंची थी कि आधे घंटे बाद ही कालू सिद्ध बाबा के मंदिर के सामने से हटाईं गईं दुकानें सज गईं। इधर कई दुकानदारों ने आरोप भी लगाया कि प्रशासनिक टीम ने केवल बाजार की दाहिनी तरफ की दुकानों पर ही कार्रवाई की है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अतिक्रमण हटाने वाली टीम में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और पुलिस टीम भी शामिल रही।

About Author

You may have missed