November 17, 2024

एसएसपी नैनीताल ने ली अपराध समीक्षा बैठक

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कैंप कार्यालय में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर अपराध समीक्षा की .इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर एसएसपी ने सम्मानित भी किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही आपदा की दृष्टि से अब मानसून सीजन में दूरस्थ क्षेत्र के थाना और चौकियों में आपदा के उपकरण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा यातायात व्यवस्था पर्यटन सीजन के चलते चाक-चौबंद किए जाने को कहा गया है .वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में जिले में मिले अज्ञात शवों की शिनाख्त कर लंबित पड़े मामलों के जल्द खुलासे के निर्देश भी दिए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि 19 शव ऐसे हैं जो अज्ञात हैं जिनकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है . जिनके शिनाख्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
एसएसपी ने कहा कि आगामी 26 जून को हल्द्वानी में भव्य मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में पुलिस और उसके साथ-साथ स्थानीय लोग प्रतिभा करेंगे अधिक से अधिक लोग शामिल होकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर का आयोजन किया जाएगा।

About Author

You may have missed