November 16, 2024

हल्द्वानी : उत्तराखंड वानिकि प्रशिक्षण अकादमी में सांप-मगरमच्छ रेस्क्यू का दिया प्रशिक्षण, प्रशिक्षुओं ने की जिज्ञासा शांत

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड )। उत्तराखंड वानिकि प्रशिक्षण अकादमी में आज वन विभाग के पश्चिमि वृत के पांच डिविजन के अंतर्गत आने वाले वन्य कर्मियों को एक दिवसीय सांप-मगरमच्छ रेस्क्यू प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर द्वारा सांपों की प्रजातियों और उन्हें पकड़ने की तकनीक बताने के साथ उनके सवालों के जवाब देकर जिज्ञासा शांत की। इस मौके पर सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सक डा.परमजीत सिंह ने भी सांप के काटने के बाद किस तरह का उपचार आदि दिया जाता है और क्या उपाय करने चाहिए इस संबंध पर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर उपस्थित तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि विभाग के इन कर्मियों द्वारा पिछले साल 2000 से ज्यादा सांप और 50 से ज्यादा मगरमच्छ रेस्क्यू किए गए हैं वहीं वन कर्मियों को आधुनिक संयंत्रों की जानकारी के साथ उन्हें और हाईटेक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रोफेशनल तरीके से वन्य जीवों को रेस्क्यू किया जा सके।

About Author

You may have missed