November 16, 2024

हल्द्वानी : एसडीएम ने किया बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। हल्द्वानी की गौला और नंधौर नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने से अब बाढ़ और कटाव का खतरा मंडराने लगा है। जिसको देखते हुए एसडीएम मनीष कुमार ने नदियों का निरीक्षण कर कटाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि नंधौर नदी में लगातार बरसात की वजह से जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जिससे कि तटवर्ती इलाकों में कटाव हो सकता है लिहाजा उनके द्वारा कटाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही आसपास रह रहे लोगों से खतरे की स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई है।

About Author

You may have missed