संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। उत्तर रेलवे के विभिन्न खण्डों में भारी वर्षा, जलजमाव एवं दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर बढ़े जलस्तर को देखते हुये गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत रहेगा।
निरस्तीकरण-
– काठगोदाम से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– जैसलमेर से 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– काठगोदाम से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– दिल्ली से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– रामनगर से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– मुरादाबाद से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– रामनगर से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
(पंकज कुमार सिंह) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना