संवाददाता :- गुड्डू भारती
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) / ईडी का दुरूपयोग बन्द करने व अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की नेतृव में मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते टायर जलाकर विरोध जताया । इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुऐ हेमन्त साहू ने कहाँ गरीबों दलितो पिछड़ों अल्पसंख्यको की आवाज राहुल गाँधी जी सोनिया गाँधी जी की मोदी सरकार ईडी का सहारा लेकर आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जिसे यूथ काग्रेस की किसी भी कीमत में सहन नही करेगी। साहू ने कहाँ अग्निपथ से देश युवाओं का भविष्य अन्धकार में है युवाओं की विरोधी अग्निपथ को तत्काल वापस नही लेने पर यूथ कांग्रेस युवाओं के हितों उग्र आंदोलन को मजबूर होगी। काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट युवा नेता सचिन राठौर कैलाश कोहली ने कहाँ ने अग्निपथ का विरोध करने वाले युवाओं पर लगाये गए मुकदमों को सरकार तत्काल वापस लेकर निर्देशों पर लाठीचार्ज करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जाये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन करते जमकर हल्ला काटा। टायर जलाकर प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अरबाज खान नाजिम आंसारी शानू अल्वी आनंद आर्या अरूण गौड़ जमील कुरैशी हैप्पी माहेश्वरी मुनीर आंसारी मो.अनस पंकज कश्यप आदि थे।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान