संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड) । वन प्रभाग, हल्द्वानी की नन्धौर रेंज में नन्धौर रेंज के कर्मचारियों ने पकड़ा 16 फीट का अजगर। चोरगलिया निवासी भुवन चन्द्र शर्मा, जयपुर (चोरगलिया) के घर के आंगन से वन विभाग की टीम ने 16 फीट के अजगर का रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह मेंहता ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी, बाबू लाल एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, श्रीमती ममता चदं, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी के दिशा-निर्देशों के क्रम में वन्यजीवों का रैस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है। वन्यजीव के रैस्क्यू करने से मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी आ रही है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार