संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में आज 26 अगस्त 2023 को एसएसबी क्लब और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया गया। स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत डागुर और ग्रुप कैप्टन सेवानिवृत्त अच्च्युत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सत्र प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत डागुर ने भारतीय वायु सेना में करियर ओर एसएसबी प्रक्रिया की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। इस मौके पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत के शब्दों ने विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा। छात्रों के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने भारतीय वायु सेना की विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी प्रोफाइल की जानकारी भी दी।इस सत्र के बाद सभी उत्साह से भरे नज़र आए। उन्होंने प्रशांत डागुर से कई सवाल भी पूछे। इस दौरान परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट भी मौजूद रहें। इस सत्र का संचालन अभिनव चंदेल और सीएस पटनी द्वारा किया गया।
More Stories
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश” पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार।
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर जमकर रोष जताया।