November 15, 2024

एनएसएस यूनिट, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के वॉलेंटियर्स ने शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का लिया संकल्प

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की एनएसएस यूनिट ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इसके अलावा वॉलेंटियर द्वारा ‘Fit India Pledge’ भी ली गई। जहां विद्यार्थियों ने टग ऑफ वॉर में अपना दम खम दिखाया वहीं 100 मीटर स्प्रिंट में उनकी फुर्ती देखने को मिली। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने शारीरिक गतिविधि और खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने सक्रिय रहने, स्वस्थ भोजन करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का वादा किया। स्पोर्ट्स क्लब और मैनेजमेंट गेम्स ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर एनएसएस यूनिट की प्रोग्राम ऑफिसर रितिका सनवाल और मैनेजमेंट गेम्स की कॉर्डिनेटर विनीता डिगारी मौजूद रहीं।

About Author