संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर साथ ही STHHM के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉक्टर अखिलेश सिंह मुख्य अतिथि रहें। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दर्शाते हुए एक मॉडल भी तैयार किया गया। ये कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भी रहा। इसके अलावा “टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट” विषय पर कई शानदार पेंटिंग्स भी उनके द्वारा कैनवास पर बनाई गई।
मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी उपाय और नीतियां बताई। साथ ही उन पहलुओं पर भी चर्चा की जिससे उत्तराखंड को आने वाले समय में सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है। जिसके पश्चात होटल मैनेजमेंट की फैकल्टी और छात्र छात्राओं द्वारा उत्तराखंड के अनेक व्यंजन तैयार किए गए। वहां मौजूद लोगों के लिए एक थीम लंच का आयोजन किया गया जिसका सभी ने लुफ्त उठाया। परिसर निदेशक डॉ मनीष कुमार बिष्ट ने इस मौके पर बोलते हुए कहा ” पर्यटन के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास होता है और इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के कैरियर की भी अपार संभावनाएँ हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के इस कार्यक्रम की सराहना की।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार